Showing posts with label mahadev. Show all posts
Showing posts with label mahadev. Show all posts

Wednesday, October 2, 2024

नमो नमो जी शंकरा

नमो नमो जी शंकरा

जय हो जय हो शंकरा (भोलेनाथ शंकरा)

आदि देव शंकर (हे शिवाय शंकर)

तेरे जाप के बिना (भोलेनाथ शंकर)

चले ये सांस किस तरह (हे शिवाय शंकर)

मेरा कर्म तू ही जाने, क्या बुरा है क्या भला

तेरे रास्ते पे मैं तो, आँख मूंद के चला

तेरे नाम की, जोत ने, सारा हर लिया तमस मेरा

 

नमो नमो जी शंकरा

भोलेनाथ शंकर

हे त्रिलोकनाथ शम्भू!

हे शिवाय शंकराय

नमो नमो जी शंकरा

भोलेनाथ शंकर

रुद्रदेव हे महेश्वरः

 

सृष्टि के जन्म से भी (ओ ओ ओ...)

पहले तेरा वास था (ओ ओ ओ...)

ये जग रहे या ना रहे (ओ ओ ओ...)

रहेगी तेरी आस्था (ओ ओ ओ...)

क्या समय, क्या प्रलय,

दोनों में तेरी महानता

महानता...महानता...

 

सीपियों की ओन्ट मेन (भोलेनाथ शंकर)

मोतियां हो जिस तरह (हे शिवाय शंकरा)

मेरे मन में शंकरा (भोलेनाथ शंकरा)

तू बसा है उस तरह (हे शिवाय शंकर)

मुझे भरम था जो है मेरा, था नहीं कभी मेरा

अर्थ क्या निरर्थ क्या, जो भी है सभी तेरा

तेरे सामने, है झुका, मेरे सर पे हाथ रख तेरा

 

नमो नमो जी शंकरा

भोलेनाथ शंकर

हे त्रिलोकनाथ शम्भू!

हे शिवाय शंकराय

नमो नमो जी शंकरा

भोलेनाथ शंकर

रुद्रदेव हे महेश्वर!

 

चंद्रमा ललाट पे (ओ ओ ओ...)

भस्म है भुजाओं में (ओ ओ ओ...)

वस्त्र बाघ छाल का (ओ ओ ओ...)

है खड़ाऊ पांव में (ओ ओ ओ...)

प्यास क्या, हो तुझे,

गंगा है तेरी जटाओं में

जटाओं में... जटाओं में...

 

दूसरो के वास्ते (भोलेनाथ शंकर)

तू सदेव है जिया (हे शिवाय शंकरा)

माँगा कुछ कभी नहीं (भोलेनाथ शंकर)

तूने सिर्फ है दिया (हे शिवाय शंकरा)

समुद्र मंथन का, था समय जो आ पड़ा

द्वंद दोनो लोक में, विष-अमृत पे था छड़ा

अमृत ​​सभी में बाँट के, प्याला विष का तूने खुद पिया

 

नमो नमो जी शंकरा

भोलेनाथ शंकर

हे त्रिलोकनाथ शम्भू!

हे शिवाय शंकराय

नमो नमो जी शंकरा

भोलेनाथ शंकर

रुद्रदेव हे महेश्वर!

Song: Namo Namo

Singer: Amit Trivedi

Lyricist: Amitabh Bhattacharya