वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।
वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।
निर्मल मन कर दे, प्रेम अतुल कर दे।
सब की सबलमति हो, ऐसा हम को वर दे॥
वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।
सत्यमयी तू है, ज्ञानमयी तू है।
प्रेममयी भी तू है, हम बच्चो को वर दे॥
वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।
सरस्वती भी तू है, महालक्ष्मी तू है।
महाकाली भी तू है, हम भक्तो को वर दे॥
वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।
जय जय माँ, जय जय माँ ।
Credit: Jagjit Singh Ji