Showing posts with label sarswati. Show all posts
Showing posts with label sarswati. Show all posts

Thursday, November 13, 2025

शारदे माँ, हे शारदे माँ(Hey Sharde maa)

 

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तारदे माँ..

हे शारदे माँ...

 

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे

हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तारदे माँ

 

मुनियों ने समझी, गुनियों ने जानी

वेदोंकी भाषा, पुराणों की बानी

हम भी तो समझे, हम भी तो जाने

विद्या का हमको अधिकार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तारदे माँ


तू श्वेतवर्णी, कमल पर विराजे

हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे

मनसे हमारे मिटाके अँधेरे,

हमको उजालों का संसार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ...

Wednesday, November 12, 2025

वर दे वर दे (Var de var de)

 

वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।

                                वर दे वर देवींणा वादिनी वर दे।

निर्मल मन कर दे, प्रेम अतुल कर दे।

सब की सबलमति हो, ऐसा हम को वर दे॥

वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।

 

सत्यमयी तू है, ज्ञानमयी तू है।

प्रेममयी भी तू है, हम बच्चो को वर दे॥

वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।

 

सरस्वती भी तू है, महालक्ष्मी तू है।

महाकाली भी तू है, हम भक्तो को वर दे॥

वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।

जय जय माँ, जय जय माँ



Credit: Jagjit Singh Ji

Friday, October 25, 2024

मेरे मन के अंध तमस में, ज्योतिर्मय उतारो


 मेरे मन के अंध तमस में, ज्योतिर्मय उतारो ।

जय जय माँ, जय जय माँ ।


कहाँ यहाँ देवों का नंदन,

मलयाचल का अभिनव चन्दन ।

मेरे उर के उजड़े वन में करुणामयी विचरो ॥

नहीं कहीं कुछ मुझ में सुन्दर,

काजल सा काला यह अंतर ।

प्राणों के गहरे गह्वर में ममता मई विहरो ॥

वर दे वर दे, वींणा वादिनी वर दे।


निर्मल मन कर दे, प्रेम अतुल कर दे।

सब की सद्गति हो, ऐसा हम को वर दे॥

सत्यमयी तू है, ज्ञानमयी तू है।

प्रेममयी भी तू है, हम बच्चो को वर दे॥

सरस्वती भी तू है, महालक्ष्मी तू है।

महाकाली भी तू है, हम भक्तो को वर दे॥



Song: Mere Man Ke Andh Tamas Mein 

 lyrics sung by Jagjit Singh