Showing posts with label mata k bhajan. Show all posts
Showing posts with label mata k bhajan. Show all posts

Monday, December 8, 2025

अंबे चरण कमल है तेरे(Ambey Charan kamal hai tere)

 

अंबे चरण कमल है तेरे

अंबे चरण कमल है तेरे

हम भौरे है जन्म जन्म के

हम भौरे है जन्म जन्म के

निस दिन देते फेरे

अंबे चरण कमल है तेरे

 

तू धरती जग पालन करती

अंबर का आधार है तू

सब सच झूठे सब दुख झूठे

इस जीवन का सार है तू

तू सत्यम तू शिवम सुंदरम

तू सत्यम तू शिवम सुंदरम

हम सब चपल चतेरे

अंबे चरण कमल है तेरे

अंबे चरण कमल है तेरे

                                    ओस में आंसू फूल में

श्रद्धा अंतर में लेकर उजियारे

तेरे चरण में नत मस्तक

नभ के सूरज चाँद सितारे

हम ने तेरी मुस्कानो में

हम ने तेरी मुस्कानो में

देखे मधुर सवेरे

अंबे चरण कमल है तेरे

अंबे चरण कमल है तेरे

जय जय माँ जय जय माँ

जय जय माँ जय जय माँ


Credit:
 
Album: Maa
Singer & Composer: Jagjit Singh
Lyrics by: Members Of Sri Aurbindo Society Pondicherry


Monday, December 1, 2025

शक्ति दे माँ (Shakti de Maa)

 

शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ

शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ
पग पग ठोकर खाऊं

चल ना पाऊं, कैसे आऊं मैं दर तेरे

हाथ पकड़ ले हाथ बढ़ा दे

अपने मंदिर तक पहुंचा दे
सर पर दुःख की रैना, नाही चैना,  

प्यासे नैना दर्शन के
शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ 


जग में जिसका नाम है जीवन,

इक युग है संग्राम है जीवन
तेरा नाम पुकारा, दुःख का मारा

हारा माँ इस जीवन से

शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ 

तेरे द्वारे जो भी आया,

उसने जो माँगा वो पाया
मैं भी तेरा सवाली

शक्तिशाली शेरों वाली माँ जगदम्बे

शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ 

शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ 


Credit: 
Film: Ashanti (1982)
Song: Shakti De Maa
Singers: Chandrashekhar Gadgil
Lyrics: Anand Bakshi
Music Director: R D Burman

Thursday, November 13, 2025

शारदे माँ, हे शारदे माँ(Hey Sharde maa)

 

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तारदे माँ..

हे शारदे माँ...

 

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे

हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तारदे माँ

 

मुनियों ने समझी, गुनियों ने जानी

वेदोंकी भाषा, पुराणों की बानी

हम भी तो समझे, हम भी तो जाने

विद्या का हमको अधिकार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तारदे माँ


तू श्वेतवर्णी, कमल पर विराजे

हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे

मनसे हमारे मिटाके अँधेरे,

हमको उजालों का संसार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ

अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ...