भगवती
भगवान की भक्ति करो परवान तुम।
अम्बे
कर दो अमर जिस पर हो जायो मेहरबान तुम।
काली
काल के पंजे से तुम ही सबको बचाना आकर।
गौरी
गोदी में बिठाना सबको अपने बालक जान कर।
चिन्तपूर्णी
चिंता दूर हमारी तुम करती रहो।
लक्ष्मी
लाखों भंडारे तुम हम सबके भरती रहो।
नैना
देवी नैनो की शक्ति को तुम सबकी बड़ा देना।
वैष्णो
माँ विषय विकारो से भी तुम हम सबको बचा लेना।
मंगल,सुमंगल
सदा सबका करना भवन दरबार में।
चण्डिका
चढ़ती रहे हमारी कला इस संसार में।
भद्र
काली,भद्र पुरुषो से मिलना तुम सदा।
ज्वाला
जलन ईर्ष्या वश यह मिटाना करके कृपा।
चामुण्डा
तुम हम सब पर अपनी दया दृष्टि करो।
भवानी
मां इज्जत व सुख-शांति व सम्पति से भंडारे हम सबके भरो।
credit: D
DURGA STUTI SINGING BY NARENDER CHANCHAL,
BHAGWATI BHAGWAN KI