Sunday, November 30, 2025

जय दुर्गा महारानी की(Jai Durga Maharani)

 जय जयकार करो माता की,

आओ शरण भवानी की

एक बार फिर प्रेम से बोलो

जय दुर्गा महारानी की

जय दुर्गा महारानी की

 

पहली देवी शैलपुत्री है किये बैल की सवारी

चंद्रमा माथे पर सोहे

सुन्दर रूप मनोहारी

सुन्दर रूप मनोहारी

लिए कमण्डल फूल कमल के

और रुद्राक्षो की माला

हुई दूसरी ब्रह्मचारिणी

करे जगत में उजियाला

करे जगत में उजियाला

पूर्ण चंद्रमा सी निर्मल

देवि चंद्रघंटा माता

इनके सुमिरण से निर्बल भी

बैरी पर है जय पाता

बैरी पर है जय पाता

जय जयकार करो माता की,

आओ शरण भवानी की

एक बार फिर प्रेम से बोलो

जय दुर्गा महारानी की

जय दुर्गा महारानी की

 

चौथी देवी कूष्मांडा है इनकी लीला है न्यारी

अमृत भरा कलश है कर में

किये बाघ की सवारी

किये बाघ की सवारी

कर में कमल सिंह पर सिहासन

सब का शुभ करने वाली

मंगलमयी स्कन्दमाता माता है

जग का दुःख हरने वाली

जग का दुःख हरने वाली

 

मुनि कात्यान की ये कन्या

है सबकी कात्यानी माँ

दानवता की शत्रु और

मानवता की सुखदायिनी माँ

मानवता की सुखदायिनी माँ

 

जय जयकार करो माता की,

आओ शरण भवानी की

एक बार फिर प्रेम से बोलो

जय दुर्गा महारानी की

जय दुर्गा महारानी की

यही कालरात्रि देवी है महाप्रलय ढाने वाली

सब प्राणी के खाने वाले

काल को भी खाने वाली

काल को भी खाने वाली

श्वेत बैल है वाहन जिनका

तन पर श्वेतांबर भाता

यही महागौरी देवी है

सबकी जगदम्बा माता

सबकी जगदम्बा माता

 

शंख-चक्र और गदा पदम्

कर में धारण करने वाली

यही सिद्धिदात्री माता है

रिद्धि सिद्धि देने वाली

रिद्धि सिद्धि देने वाली

जय जयकार करो माता की,

आओ शरण भवानी की

एक बार फिर प्रेम से बोलो

जय दुर्गा महारानी की

जय दुर्गा महारानी की 





Credit: chitragupt
r.c.pandy
s.n.tripathi

Sunday, November 23, 2025

श्री राम स्तुति (Shri Ram Stuti)

 

श्री रामचंद्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणं

नवकंज लोचन, कंजमुख कर, कंज पद कंजारुणं ||श्री राम||

 

कंदर्प अगणित अमित छवि नव नील नीरज सुन्दरम

पट पीत मानहु तडित रूचि-सुचि नौमी, जनक सुतावरं ||श्री राम||

 

भजु दीनबंधु दिनेश दानव दैत्य वंश निकन्दनं

रघुनंद आनंद कंद कौशल चन्द्र दशरथ नंदनम ||श्री राम||

 

सिर मुकुट कुंडल तिलक चारू उदारु अंग बिभूषणं

आजानुभुज शर चाप-धर, संग्राम-जित-खर दूषणं ||श्री राम||

 

इति वदति तुलसीदास, शंकर शेष मुनि-मन-रंजनं

मम ह्रदय कंज निवास कुरु, कामादि खल-दल-गंजनं ||श्री राम||


Credit: Bhakti Dhara


Thursday, November 20, 2025

हे राम, हे राम (Hey Ram, Hey Ram)

 हे रामहे राम

जग में साचो तेरो नाम

हे रामहे राम

 

तू ही मातातू ही पिता है

तू ही तो है राधा का श्याम

हे रामहे राम

 

तू अन्तर्यामीसबका स्वामी

तेरे चरणों में चारो धाम

हे रामहे राम

 

तू ही बिगाड़ेतू ही सावरें

इस जग के सारे काम

हे रामहे राम

 

तू ही जगदाताविश्वविधाता

तू ही सुबहतू ही शाम

हे रामहे राम

 

जग में साचो तेरो नाम

हे रामहे राम


Credit: Song - Hey Ram Hey Ram Shree Ram Dhun
Album - Hey Ram Hey Ram Artist - Jagjit Singh Music Director - Jagjit Singh Lyricist - Sudarshan Faakir

Tuesday, November 18, 2025

हमारे साथ श्री रघुनाथ (Humare Saath Shri Raghunaath)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथा तो किस बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता

तेरे स्वामी

तेरे स्वामी को रहती है तेरी हर बात की चिंता

तेरे स्वामी को रहती है तेरी हर बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की

न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की

न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की

न खाने की, न पीने की, न मरने की, न जीने की

रहे हर स्वास

रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता

रहे हर स्वास में भगवान के प्रिय नाम की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में

विभीषण को अभय वर दे किया लंकेश पल भर में

उन्ही का हाँ, उन्ही का हाँ

उन्ही का कर रहे गुणगान तो किस बात की चिंता

उन्ही का कर रहे गुणगान तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हुई भक्त पर कृपा बनाया दास प्रभु अपना

हुई भक्त पर कृपा बनाया दास प्रभु अपना

हुई भक्त पर कृपा बनाया दास प्रभु अपना

हुई भक्त पर कृपा बनाया दास प्रभु अपना

उन्ही के हाथ

उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता

उन्ही के हाथ में अब हाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता

शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता

हाँ हाँ किस बात की चिंता

अरे किस बात की चिंता

किस बात की चिंता 

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये

 सीता राम सीता राम सीताराम कहिये

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये


मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में

मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में

नहिं तू अकेला प्यारे राम तेरे साथ में

विधि का विधान जान

विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये


किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा

होगा प्यारे वही जो श्री रामजी को भायेगा

फल आशा त्याग शुभ काम करते रहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये


ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के

ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के

महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे

धन्यवाद निर्विवाद

धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये


आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे

आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे

नाता एक रामजी से दूजा नाते तोड़ दे

साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीताराम कहिये

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये


Monday, November 17, 2025

Ramayana

  

श्री महा गणाधि पते नमः

श्री उमामहेश्वरा भ्या नमः

 

वाल्मीकि गुरुदेव के

पद पंकज सिर नाय

सुमिरे मात सरस्वती

हम पर होऊ सहाय

 

मात पिता की वंदना

करते बारंबार

गुरु जन राजा प्रजा जन

नमन करो स्वीकार

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की

ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की

जंबू द्वीपे, भरत खंडे, आर्यावरते

भारत वर्षे एक नगरी है

विख्यात अयोध्या नाम की

यही जन्म भूमि है परम पूज्य श्री राम की

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की

ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की

ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की

 

रघुकुल के राजा धर्मात्मा

चक्रवर्ती दशरथ पुण्यात्मा

संतति हेतु यज्ञ करवाया

धर्म यज्ञ का शुभ फल पाया

नृप घर जन्मे चार कुमारा

रघुकुल दीप जगत आधारा

चारों भ्रातो के शुभ नामा

भरत, शत्रुग्न ,लक्ष्मण ,रामा

 

गुरु वशीष्ठ के गुरुकुल जाके

अल्प काल विद्या सब पाके

पूर्ण हुई शिक्षा, रघुवर पूर्ण काम की

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की

ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की

 

मृदु स्वर कोमल भावना

रोचक प्रस्तुति ढंग

एक एक कर वर्णन करे

लव कुश राम प्रसंग

विश्वामित्र महामुनि राई

इनके संग चले दोउ भाई

कैसे राम तड़का मारी

कैसे नाथ अहिल्या तारी

मुनिवर विश्वामित्र तब

संग ले लक्ष्मण राम

सिया स्वयंवर देखने

पहुँचे मिथिला धाम

 

जनकपुर उत्सव है भारी

जनकपुर उत्सव है भारी

अपने वर का चयन करेगी

सीता सुकुमारी

जनकपुर उत्सव है भारी

जनक राज का कठिन प्रण

सुनो सुनो सब कोई

जो तोड़े शिव धनुष को

सो सीता पति होई

 

जो तोडे शिव धनुष कठोर

सब की दृष्टि राम की ओर

राम विनय गुण के अवतार

गुरुवर की आज्ञा सिरद्धार

सहज भाव से शिव धनु तोड़ा

जनक सुता संग नाता जोड़ा

 

रघुवर जैसा और ना कोई

सीता की समता नहीं होई

दोउ करे पराजित कान्ति कोटी रति काम की

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की

ये रामायण है पुण्य कथा सिया राम की

 

सब पर शब्द मोहिनी डारी

मंत्रमुग्ध भए सब नर-नारी

यों दिन रैन जात है बीते

लव कुश ने सब के मन जीते

वन गमन, सीता हरन, हनुमत मिलन

लंका दहेन, रावण मरण, अयोध्या पुना आगमन

 

सब विस्तार कथा सुनाई

राजा राम भए रघुराई

राम राज आयो सुखदायी

सुख समृद्धि श्री घर घर आई

 

काल चक्र ने घटना क्रम में

ऐसा चक्र चलाया

राम सिया के जीवन में फिर

घोर अंधेरा छाया

 

अवध में ऐसा, ऐसा एक दिन आया

निष्कलंक सीता पे प्रजा ने

मिथ्या दोष लगाया

अवध में ऐसा, ऐसा एक दिन आया

 

चलदी सिया जब तोड़कर

सब नेह-नाते मोह के

पाषाण हृदयो में ना

अंगारे जगे विद्रोह के

ममतामयी माओ के

आँचल भी सिमट कर रह गए

गुरुदेव ज्ञान और नीति के

सागर भी घट कर रह गए

ना रघुकुल ना रघुकुल नायक

कोई ना सिया का हुआ सहायक

मानवता को खो बैठे जब

सभ्य नगर के वासी

तब सीता को हुआ सहायक

वन का एक सन्यासी

 

उन ऋषि परम उदार का

वाल्मीकि शुभ नाम

सीता को आश्रय दिया

ले आए निज धाम

रघुकुल में कुलदीप जलाए

राम के दो सूत सिय ने जाये

 

श्रोता गण जो एक राजा की पुत्री है

एक राजा की पुत्रवधू हैं

और एक चक्रवती सम्राट की पत्नी है

वही महारानी सीता

वनवास के दुखो में

अपने दिनो कैसे काटती हैं

अपने कुल के गौरवऔर

स्वाभिमान की रक्षा करते हुये

किसी से सहायता मांगे बिना

कैसे अपने काम वो स्वयं करती है

स्वयं वन से लकड़ी काटती है

स्वयं अपना धान कूटती है

स्वयं अपनी चक्की पीसती हैं

और अपनी संतान को

स्वावलंबी बनने की शिक्षा कैसे देती है

अब उसकी करुण झांकी देखिये

 

जनक दुलारी कुलवधु दशरथ जी की

राज रानी हो के दिन वन में बिताती हैं

रहती थी घेरी जिसे दास-दासी आठो यम

दासी बनी अपनी उदासी को छुपाती है

 

धरम प्रवीना सती परम कुलिना सब

विधि दोषहीना जीना दुख में सिखाती हैं

जगमाता हरी-प्रिय लक्ष्मी स्वरूपा सिया

कूटती है धान भोज स्वयं बनाती है

कठिन कुल्हाड़ी लेके लकड़िया काटती है

करम लिखे  को पर काट नहीं पाती है

 

फूल भी उठाना भारी जिस सुकुमारी को था

दुख भरी जीवन बोझ वो उठाती है

अर्धांगी रघुवीर की वो धर धीर

भरति है नीर

नीर नैन में लाती है

 

जिसके प्रजाके अपवादों के कुचक्रा में

वो पीसती है चक्की स्वाभिमान बचाती है

पालती है बच्चों को वो कर्मयोगिनी के भाँति

स्वाभिमानी स्वावलंबी सफल बनाती हैं

ऐसी सीता माता की परीक्षा लेते दुख देते

निठुर नियति को दया भी नहीं आती है

 

उस दुखिया के राज-दुलारे

हम ही सुत श्री राम तिहारे

हो सीता माँ की आँख के तारे

लव-कुश है पितु नाम हमारे

 

हे पितु भाग्य हमारे जागे

राम कथा कही राम के आगे 


Credit:

निर्माता और निर्देशक - रामानंद सागर
सहयोगी निर्देशक - आनंद सागर, मोती सागर
कार्यकारी निर्माता - सुभाष सागर, प्रेम सागर
मुख्य तकनीकी सलाहकार - ज्योति सागर
पटकथा और संवाद - रामानंद सागर
संगीत - रविंद्र जैन
शीर्षक गीत - जयदेव
अनुसंधान और अनुकूलन - फनी मजूमदार, विष्णु मेहरोत्रा
संपादक - सुभाष सहगल
कैमरामैन - अजीत नाइक
प्रकाश - राम मडिक्कर
साउंड रिकॉर्डिस्ट - श्रीपाद, ई रुद्र
वीडियो रिकॉर्डिस्ट - शरद मुक्न्नवार